समारोह में भीड़ जुटी, पूर्व मंत्री बोले- गलती हो गई, माफ कर दो...

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (15:33 IST)
अहमदाबाद। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि पूर्व मंत्री ने इस मामले में अपनी गलती मानी है। 

ALSO READ: मास्क नहीं पहनने वालों की लगाओ Corona केन्द्र में ड्‍यूटी-हाई कोर्ट
जानकारी के मुताबिक सोनगढ़ के दोसवाड़ा गांव में भाजपा के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई एवं तुलसी विवाह समारोह में कोरोना गाइड लाइंस को ठेंगा दिखाते हुए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी। जब वीडियो वायरल हुआ तो राज्य की भाजपा सरकार के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख