मुंबई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से मुकाबला करते हुए जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, उनके परिवार के लोग सरकारी आवास में दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं।
एक वीडियो संदेश में देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपए की सहायता देने का निर्णय पहले ही लिया था जिनकी मौत कोविड-19 से हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब निर्णय लिया है कि कोविड-19 से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य सरकारी आवास में संबंधित दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं। (भाषा)