मॉस्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व कोच एमके कौशिक का निधन
शनिवार, 8 मई 2021 (20:44 IST)
नई दिल्ली। पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक का 3 सप्ताह तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया।
वे 66 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं।मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य कौशिक को 17 अप्रैल को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें यहां एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
उनके पुत्र ने कहा, उन्हें आज सुबह वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन अभी उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।(भाषा)