UP में कोरोना को लेकर सरकार हुई सख्‍त, इन जिलों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (15:51 IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने कुछ जिलों में एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य करते हुए अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

खबरों के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने देश की राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के अलावा हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामले बढ़ने का असर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में दिखने लगा है। पिछले एक हफ्ते से लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने ये निर्देश भी जारी किया है कि इन जिलों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित करके जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए और जिन लोगों में इसके लक्षण देखने को मिल रहे हैं, उनकी फौरन जांच हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी