पीलीभीत में कोरोना टीका लगवाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ह्रदय रोग से मौत

Webdunia
शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (20:10 IST)
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग अमरिया तहसील क्षेत्र में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दावा किया है कि कर्मचारी की मौत हृदय रोग से हुई है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) सीमा अग्रवाल के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रताप राम (55) लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की तड़के उनका पोस्टमार्टम परिजनों की सहमति से कराया गया।

सीएमओ ने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि प्रताप राम की मौत का कारण हृदय रोग है। उन्होंने बताया कि प्रताप के परिजनों के अनुसार 2007 में उनका हृदय का ऑपरेशन हुआ था। तब से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी।उन्होंने बताया कि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान जिलाधिकारी और शासन को आज भेज दिए हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार, पिथौरागढ़ में गांव किमटा गंगोलीघाट के निवासी प्रताप राम लंबे समय से पीलीभीत में कार्यरत थे। वे बाल विकास विभाग अमरिया में पिछले छह वर्ष से तैनात थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख