डाटा चुराने के लिए Corona virus मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैकर

Webdunia
शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (21:38 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र एक ओर जहां कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी 'कोरोना वायरस मैप' नामक मालवेयर डिवाइस का इस्तेमाल कर बैंक खाते की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डाटा चुरा रहे हैं।

धुले के पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित को एक सप्ताह पहले मालवेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर लोगों से सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप पर प्रसारित कोरोना वायरस से संबंधित लिंक न खोलने का आग्रह किया।

एक अधिकारी ने कहा, साइबर अपराधी कोरोना वायरस मैप नामक मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपके गोपनीय डाटा को खतरे में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस अनाधिकृत लिंक के बारे में जागरुकता फैलाकर ऐहतियाती कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर काफी शेयर किए जा रहे मालवेयर लिंक में दावा किया जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख