नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) जनित महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने को तैयार दिल्ली के कई निजी अस्पतालों ने ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले अपने प्लांट लगाने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान शहर में ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया था जिसके कारण जयपुर गोल्डन अस्पताल और बत्रा अस्पताल समेत कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीजों की मौत हो गई थी।
हाल ही में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने सौ से अधिक बिस्तरों वाले सभी निजी अस्पतालों से अपने प्रेशर स्विंग एब्सॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट लगाने, प्लांट को रिफिल करने या सामान्य आवश्यकता से दोगुना अधिक ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला ढांचा बनाने को कहा था।
माता चानन देवी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. एसी शुक्ला ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का सामना किया गया था, जिसके चलते आज हर अस्पताल में पीएसए लगाना जरूरी हो गया है।(भाषा)