प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना का इलाज खोजने की कवायद, ICMR को मिले 99 आवेदन

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज की खोज की अनुमति प्राप्त करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को अब तक देशभर से 99 विभिन्न संस्थानों के आवेदन मिल चुके हैं।
 
आईसीएमआर की ओर से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार 99 संस्थानों ने प्लाज्मा थैरेपी से इलाज की खोज में रुचि दिखाते हुए इस दिशा में जारी अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी है। आईसीएमआर ने गत 12 अप्रैल को कोरोना के इलाज संबंधी शोध को आगे बढ़ाने के लिए आवेदन मांगे थे।
ALSO READ: अब Corona की जांच सिर्फ 2.5 घंटे में, भोपाल की कंपनी की कोविड-19 जांच किट को ICMR की मंजूरी
इसमें आईसीएमआर की अगुवाई में होने वाले शोध कार्य में भागीदारी के लिए इन संस्थानों ने रुचि दिखाई है।
आईसीएमआर के शोध संबंधी मानकों को पूरा करने वाले संस्थानों को प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना के इलाज की खोज के संयुक्त प्रयास में परिषद द्वारा भागीदार बनाया जाएगा।
 
इसके लिए चयनित संस्थानों को अपने स्तर पर शोधकार्य के लिए आईसीएमआर द्वारा वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसमें कोरोना के मरीजों पर भी उपचार के दौरान शोध किया जाता है।
 
ALSO READ: कोरोना वायरस के मरीजों में 20 प्रतिशत को ही होते हैं खांसी-सर्दी के लक्षण : ICMR
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण उपजे वैश्विक संकट के मद्देनजर इसके संक्रमण को रोकने के लिए टीका, दवा और इलाज की विधि की खोज के दुनियाभर में प्रयास जारी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी