IIT खड़गपुर ने बनाई नई कोरोना जांच मशीन, 1 घंटे में मिलेगा परिणाम

Webdunia
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (10:49 IST)
नई दिल्ली। आईआईटी खड़गपुर ने कोविड-19 की जांच के लिए कम लागत वाली एक ऐसी मशीन विकसित की है, जो 1 घंटे के अंदर ही जांच के नतीजे देगी। इस मशीन को आईसीएमआर से भी प्रमाणन मिल गया है। यह कोरोना मशीन 'कोवीरैप' 1 घंटे में ही परिणाम दे सकती है और यह मशीन दूरदराज के और ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों की तेजी से जांच कर सकती है।
ALSO READ: शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित, एम्स में भर्ती
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह आविष्कार गुणवत्तायुक्त और सटीक नतीजे देने वाला है।
 
इससे केवल 500 रुपए की लागत में जांच करवाई जा सकती है और इस खर्च को सरकारी प्रयासों से और भी घटाया जा सकता है। इस मशीन की कीमत 10 हजार रुपए के करीब हो सकती है। संस्थान के निदेशक वीके तिवारी ने बताया कि यह मशीन पीसीआर-आधारित जांच की जगह ले सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख