रोम। इटली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) ने लाशों के ढेर लगा दिए। यहां पर 1 दिन में 627 और लोगों की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार के भरपूर प्रयासों के बावजूद दुनिया में सबसे अधिक 4 हजार के पार चली गई।
इस देश में इस रोग से प्रतिदिन की मृत्युदर उससे भी ज्यादा हो गई है, जो चीन में वुहान के हुबई प्रांत में इस बीमारी के शिखर पर रहने के दौरान वहां की आधिकारिक मृत्युदर थी। इटली में बुधवार को एक दिन में इस बीमारी से 475 लोगों की जान गई थी।
इटली में महज पिछले 3 दिनों में कोविड-19 से 1500 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इटली में इस बीमारी से अब तक 4032 लोगों की जान जा चुकी है। देश में इस रोग के मामले 6 हजार की बढ़ोतरी के साथ 47021 हो गए।