COVID-19 in India : देशभर में 1 दिन में रिकॉर्ड 87472 Corona मरीज हुए स्वस्थ

Webdunia
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (23:56 IST)
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड संख्या में 87472 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। देश में पिछले 11 दिन से प्रतिदिन 70 हजार से अधिक कोरोना मरीज (Corona patient) रोगमुक्त हो रहे हैं। इस तरह अब तक कोरोना संक्रमण (Corona infection) को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 41 लाख के पार 41,12,551 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 87,472 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 78.86 प्रतिशत हो गई है। इस तरह अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 41 लाख के पार 41,12,551 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले कुल व्यक्तियों में 90 प्रतिशत व्यक्ति देश के 16 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 2.23 प्रतिशत महाराष्ट्र के, 1.22 प्रतिशत आंध्रप्रदेश के, 8.3 प्रतिशत कर्नाटक के, 6.3 प्रतिशत तमिलनाडु के, छह प्रतिशत छत्तीसगढ़ के और 5.4 प्रतिशत उत्तर प्रदेश के हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 17 सितंबर को कोरोना संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के 19,522, आंध्र प्रदेश के 10,712, कर्नाटक के 5,524, तमिलनाडु के 5,226, उत्तर प्रदेश के 4,715, ओडिशा के 3,607, दिल्ली के 3,587, पश्चिम बंगाल के 2,948, मध्य प्रदेश के 2,863, हरियाणा के 2,753, केरल के 2,737, पंजाब के 2,248 और असम के 2,246 व्यक्ति शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 96,424 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 52,14,677 हो गई है, हालांकि 17 सितंबर को 87,472 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,174 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 7,778 की तेजी आई है। देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण के 10,17,754 सक्रिय मामले हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख