COVID-19 in India : देश में Corona के 41100 नए मामले, रिकवरी दर 93.09 फीसदी हुई

रविवार, 15 नवंबर 2020 (21:01 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) के 41,100 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी को मात देने वालों की दर बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई है। पिछले 3 दिनों के मुकाबले कोरोनावायरस के नए मामलों में रविवार को कमी देखी गई।

शनिवार को 44,684, शुक्रवार को 44,878, गुरुवार को 47,905 और बुधवार को 44,281 और मंगलवार को 38,074 नए मामले सामने आए थे। कोरोना को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इनकी संख्या कम होकर 4,79,216 रह गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोनावायरस के 41,100 नए मामले सामने आए है, जिससे संक्रमितों की संख्या 88.14 लाख से ज्यादा हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1503 कम हुए। इस अवधि में 42156 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.05 लाख से अधिक हो गई है।

इस दौरान 447 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,635 हो गया है। देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.09, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.43 फीसदी रह गई है।
कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 1425 बढ़कर 86,470 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,914 हो गया है। राज्य में अब तक 16.12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी