COVID-19 : देशभर में Corona के नए मामलों की संख्या हुई 10 हजार से कम

मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (00:35 IST)
नई दिल्ली। देश में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम हो गई है। इसके साथ ही राहत की बात यह भी रही कि इस दौरान देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 2 लाख के नीचे पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 9,783 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पांच लाख 82 हजार 458 हो गई है। इसी दौरान 16,700 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 102,27,436 हो गई।

मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.64 फीसदी हो गई है। देश में सक्रिय मामले 7,703 और घटकर 1,98,050 पर आ गए। इसी अवधि में 132 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,588 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में सोमवार को सक्रिय मामले बढ़कर 50,680 रह गए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1924 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,92,683 हो गई है।

इसी अवधि में 3,854 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,90,323 हो गई है तथा 35 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,473 तक पहुंच गया। केरल में कोरोनावायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को 68,398 पहुंच गई।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,51,195 पहुंच गई और 3,921 लोगों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,79,097 हो गई। इसी अवधि में 17 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,481 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले अब 2,300 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.93 फीसदी पहुंच गई है। सोमवार को यहां सक्रिय मामले 209 और घटकर अब 2,335 रह गए। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 161 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,590 तक पहुंच गई है जबकि 362 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,19,501 हो गई। स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.93 फीसदी पहुंच गई है। इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,754 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गई है।

कर्नाटक में सोमवार को 547 मामले घटने से सक्रिय मामले 8033 हो गए हैं। राज्य में उक्त अवधि के दौरान 435 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,32432 तक पहुंच गई। इस दौरान राज्य में 973 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 9,12,205 हो गई।

इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,175 हो गया। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 215 की और कमी दर्ज की गई, जिससे इनकी संख्या घटकर सोमवार को 5,725 रह गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में उक्त अवधि के दौरान 551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,31,323 तक पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई।

इस दौरान राज्य में 758 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,326 हो गई यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.83 फीसदी हो गई है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इस दौरान संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,272 हो गया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी