कोविड-19 : भारत में एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले, मुंबई से आगे निकली दिल्ली

गुरुवार, 25 जून 2020 (02:02 IST)
नई दिल्ली। दुनिया की एक बड़ी आबादी को संक्रमित कर चुके कोविड-19 के भारत में बुधवार को, अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 15,413 मामले सामने आए। वहीं, पश्चिम बंगाल में इस महामारी को और अधिक फैलने से रोकने की कोशिश के तहत लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई।
 
देश में 14,000 से अधिक व्यक्तियों को मौत की नींद सुला चुकी इस महामारी से निपटने के लिए, कोरोना वायरस से संबंधित जांच के दायरे को बढ़ाते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब देश भर में कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को और 3,788 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 70,000 के आंकड़े को पार कर गए, जबकि शहर में अभी तक इस संक्रमण से 2,365 लोगों की मौत हुई है।
 
इसी के साथ दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुम्बई से आगे निकल गई। मुम्बई में मंगलवार तक कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 68,410 थे। मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 3,947 नए मामले सामने आए थे।
 
शुक्रवार-शनिवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3000 या उससे अधिक नए मामले रोज आ रहे हैं। सोमवार को 2909 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह कोविड-19 के प्रत्येक रोगी की सरकारी अस्पताल में अनिवार्य रूप से जांच कराने संबंधी अपने नए आदेश को वापस ले ले।
 
इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी। राज्य में आज कोरोना वायरस से 11 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 591 हो गया। साथ ही 445 और लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 15,000 के करीब पहुंच गई।
 
राज्यों से मिले आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में कोविड-19 के मामले, जहां 10,000 से अधिक हो गए, वहीं तेलंगाना में यह संख्या 10,000 के करीब पहुंच गई।
 
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए। इस वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई।
 
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 1,144 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 69,625 हो गई। वहीं 38 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 3,962 पहुंच गई।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,434 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जो कि जून में एक दिन में संक्रमण मुक्त होने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है। मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में आज कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 2,199 मामले हो गए हैं।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से आज 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 375 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 382 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,009 हो गई है। बिहार में आज कोविड-19 के 206 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 8180 हो गई है। राज्य में संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है ।
 
संक्रमण के सबसे ज्यादा पटना में 485, मधुबनी में 394, भागलपुर में 377 मामले आए हैं। बिहार में अबतक 1,75,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 6106 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालो की संख्या 596 हो गई है ।
 
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के पार चले गए हैं। राज्य में आज 397 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 14 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या 164 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,422 हो गई। नए मरीजों में 10 पुलिसकर्मी और तीन सीआरपीएफ कर्मी हैं।
 
गुजरात में आज कोविड-19 के 572 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29,001 हो गई। राज्य में 25 और लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,736 तक पहुंच गई। अकेले अहमदाबाद में ही संक्रमितों की संख्या 19,601 पहुंच गई। कुल 15 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर यहां 1,378 हो गया।
 
मध्यप्रदेश में संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 12,448 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 9 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 534 हो गई है।
 
केरल में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 152 मामले आज सामने आए, जिन्हें मिला कर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,603 हो गई। राज्य में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 497 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गई।
 
गुजरात में कोरोनावायरस के 572 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 29,001 हुए। 25 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1736 हुई। अहमदाबाद में 215 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामले 19,601 हुए। 15 मरीजों की मौत के बाद, मृतकों की संख्या 1,378 पहुंची। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी