देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 45149 नए मरीज, 480 लोगों की मौत

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (10:13 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संकट जारी है। पिछले 24 घंटे में 45,149 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 480 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।
ALSO READ: स्पेन में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर, कर्फ्यू और आपातकाल लगा
बीते दिन 59,105 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश का रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत के पार हो गया है। रिकवरी रेट-90.23% हो चुका है।
 
देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 71 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस भी घटकर 6 लाख 53 हजार पर आ गए हैं। हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 79 लाख 09 हजार पहुंच गई। इनमें से 1 लाख 18 हजार 534 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: IPL के इतिहास में पहली बार CSK प्लेऑफ से बाहर, धोनी की पत्नी साक्षी ने लिखा भावुक संदेश
हर नागरिक को फ्री में लगेगा टीका : केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका नि: शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सारंगी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि सभी लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपए खर्च होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी