स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को इस संबंध में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट फॉर कंपीटिटिवनेस की अर्थव्यवस्था पर मरहम : भारत के टीकाकरण एवं अन्य मुद्दों पर आर्थिक प्रभाव का आकलन विषय पर शुरूआती रिपोर्ट जारी की। शुरूआती रिपोर्ट (वर्किंग पेपर) में कहा गया है कि कोविड टीकाकरण अभियान का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ है और इससे 18.3 अरब डॉलर की बचत हुई है।
टीकाकरण और संबंधित मामलों पर आर्थिक प्रभाव संबंधी ‘द इंडिया डायलॉग’ को मांडविया ऑनलाइन तरीके से संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘संपूर्ण सरकार’ और ‘संपूर्ण समाज’ दृष्टिकोण को एक सक्रिय, पूर्वव्यापी और श्रेणीबद्ध तरीके से अपनाया। इस तरीके से कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए एक समग्र रणनीति अपनाई गई।