Coronavirus live updates : बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, 1 जून तक रहेंगी पाबंदियां

Webdunia
सोमवार, 24 मई 2021 (15:56 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़े नहीं थम रहे हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है। आइए जानते हैं कोरोना से जुड़ा अपडेट... 

03:56 PM, 24th May
-बिहार के मुख्‍यंमत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। राज्य में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब बिहार में 1 जून तक पाबंदियां रहेंगी। 

03:55 PM, 24th May
-कोरोनावायरस के संक्रमण के बाद ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामलों से मरीज लगातार जूझ रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ब्लैक और व्हाइट के साथ यलो फंगस के लक्षण भी मिले हैं। 

03:54 PM, 24th May
-देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 88 प्रतिशत से अधिक है। एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।

03:54 PM, 24th May
-23 मई तक देशभर में 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 9 लाख 42 हजार 722 टीके लगाए गए, वहीं अब तक 33 करोड़ 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 19.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से ज्यादा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख