इंदौर में Corona के 215 नए पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 31623
रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (00:54 IST)
इंदौर। जिले में पिछले तीन दिनों नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को 215 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 31623 हो चुकी है।
शनिवार को नवरात्रि का उत्सव शुरू हो चुका है। हालांकि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार आयोजन किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने नियम जारी किए थे, उसके अनुसार ही नवरात्रि में माताजी की आराधना की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के मुताबिक यह अच्छा संकेत है कि देश की तरह इंदौर में भी मरीजों की संख्या कम होती जार रही है। हालांकि ठंड के मौसम को देखते हुए कोरोना को लेकर अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है।