सरकार का कड़ा रुख, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से Corona virus पर फर्जी खबरों को हटाने के निर्देश

रविवार, 22 मार्च 2020 (19:42 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में इंटरनेट पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों/ रिपोर्टों पर कड़ा रुख अपनाया है।
 
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों से ऐसी खबरों को तत्काल अपने अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है।
 
इस बारे में मंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वालों को ऐसी खबर या सामग्री डालने से रोके जिससे लोगों में भय उत्पन्न होता हो या सामजिक शांति में खलल पड़ता हो।
 
मंत्रालय ने मीडिया की खबरों के हवाले से कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक/ असत्य खबरों और सामग्री को घुमाने का चलन बन गया है।
 
लोग कोरोना वायरस के बारे में बिना ज्ञात स्रोत के आंकड़े और रपटे इनके माध्यम से आपस में साझा कर रहे हैं। इससे लोगों में डर पैदा हो रहा है।
 
सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से जागरूकता फैलाने की अपील की है ताकि उनका उपयोग करने वाले इस माहमारी के बारे में प्लेटफार्म पर भ्रामक सामग्री न घुमाएं और इन मंचों पर कोरोना संक्रमण के बारे में केवल ‘प्रामाणिक सूचनाएं' ही डालें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी