जो बिडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोरोना वैक्सीन, ट्रंप प्रशासन को दिया इस बात का श्रेय

Webdunia
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (07:35 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को देश को आश्वस्त करने के लिए टेलीविजन पर सीधी प्रसारण में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगवाया।
 
बिडेन ने डेलावेयर के नेवार्क में क्रिस्टियानाकारे अस्पताल में पहली खुराक का टीका लगवाने बाद कहा, 'मैं यह प्रदर्शन इस लिए कर रहा हूं कि लोगों को टीका लगवाने के लिए तैयार रहना चाहिए। चिंता की कोई बात नहीं है।'
 
बिडेन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन टीका कार्यक्रम शुरू करने के लिए ‘कुछ श्रेय का हकदार है’। उन्होंने देशवासियों से मास्क पहनने और छुट्टियों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने भी आग्रह किया। इससे पहले दिन में बिडेन की पत्नी जिल बिडेन ने पहली खुराक का टीका लगवाया।
 
 
उपराष्ट्रपति माइक पेंस और हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी उन नेताओं में से थे, जिन्हें पिछले सप्ताह टीके की पहली खुराक ली थी।
 
उल्लेखनीय जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 17,994,936 लोग कोरोना संक्रमित है और 319,086 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख