जो बिडेन के सलाहकार सेड्रिक रिचमंड Corona से संक्रमित

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (09:33 IST)
विलमिंगटन (अमेरिका)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के करीबी सलाहकारों में से एक सेड्रिक रिचमंड कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। बिडेन की टीम ने यह जानकारी दी।

बिडेन की टीम की प्रवक्ता केट बेडिंगफिल्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि लुईसियाना से प्रतिनिधि सेड्रिक रिचमंड अभियान रैली में शामिल होने के लिए अटलांटा गए थे जहां से आने के दो दिन बाद गुरुवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बिडेन प्रशासन से बतौर वरिष्ठ सलाहकार जुड़ने के लिए रिचमंड कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं।

बेडिंगफिल्ड ने कहा कि रिचमंड, बिडेन के करीबी संपर्क में नहीं आए थे तथा बिडेन की भी गुरुवार को ही कोविड-19 संबंधी जांच करवा ली गई जिसमें पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं है।

पिछले महीने के चुनाव के बाद से बिडेन आमतौर पर अपने गृह राज्य के आसपास ही रहते हैं और चुनाव वाले दिन के बाद से यह दूसरी ही बार है जब वह डेलावेयर से बाहर निकले।बिडेन की टीम ने बताया कि 47 वर्षीय रिचमंड में संक्रमण के लक्षण बुधवार से नजर आने लगे थे।

बिडेन की टीम की प्रवक्ता केट बेडिंगफिल्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि लुईसियाना से प्रतिनिधि सेड्रिक रिचमंड अभियान रैली में शामिल होने के लिए अटलांटा गए थे जहां से आने के दो दिन बाद गुरुवार को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बिडेन प्रशासन से बतौर वरिष्ठ सलाहकार जुड़ने के लिए रिचमंड कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी