कोरोना वैक्सीन लगाने से बीमार पड़ा वॉलेंटियर, जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका ट्रायल

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (08:28 IST)
वॉशिंगटन। बाजार में जल्द ही कोरोना वैक्सीन (CoronaVirus) आने की उम्मीद कर रहे लोगों को उस समय बड़ा झटका लगा जब जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) को वैक्सीन का ट्रायल अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। दरअसल कंपनी ने यह कदम उस समय उठाया जब वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स बीमार पड़ गया।
 
जॉनसन एंड जॉनसन ने इस मामले में बयान जारी कर कहा कि एक वॉलेंटियर के बीमार होने के कारण कंपनी ने अपने ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
 
जॉनसन एंड जॉनसन ने हाल ही में इस वैक्सीन के आखिरी फेज का ट्रायल शुरू किया था। ट्रायल शुरू करते समय कंपनी ने कहा था कि अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।
 
अमेरिका में चार वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के आखिरी फेज में हैं। इनमें से एक जॉनसन एंड जॉनसन की एडी26-सीओवी2-एस वैक्सीन भी शामिल है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी