ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, जल्द हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज

शुक्रवार, 12 जून 2020 (13:27 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
सिंधिया और उनकी मां की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबियत अचानक खराब हो गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उन्हें बुखार और गले में खराश थी। इसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवी राजे का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर उन्हें 9 जून को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
ज्योतिरादित्य के परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी