उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबियत अचानक खराब हो गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उन्हें बुखार और गले में खराश थी। इसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवी राजे का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर उन्हें 9 जून को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।