कर्नाटक के गृहमंत्री बोम्मई Corona पॉजिटिव, अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री हुए संक्रमित

बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (14:38 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई की कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। बोम्मई ने बुधवार को कन्नड़ में ट्वीट करके बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और चिकित्सकों की सलाह के अनुरूप उन्होंने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने कहा कि हाल में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना जांच करवा लें।
ALSO READ: Coronavirus : कोरोना काल में बढ़ रहे हैं त्वचा के संक्रमण, कैसे पाएं छुटकारा
इसके पहले पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण, श्रममंत्री ए. शिवराम हेब्बर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएएस ईश्वरप्पा और महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोले की भी कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई थीं।
 
पिछले माह मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु, पर्यटन मंत्री सीटी रवि, कृषिमंत्री बीसी पाटिल तथा वनमंत्री आनंदसिंह भी कोरोना पॉजिटिव थे और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी