ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केन रिचर्ड्सन के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका

शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (12:55 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन के खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के कारण उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है और उनकी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
 
कोरोना के खतरे के चलते रिचर्ड्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच भी नहीं खेल पाएंगे। रिचर्ड्सन ने गुरुवार को दरअसल गले में हल्के दर्द की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उनके खून के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया था और जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें सबसे अलग रखा गया है।
ALSO READ: Corona virus : डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, एक साल के लिए स्थगित कर दिए जाएं ओलंपिक
29 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी-मार्च में हुई वनडे टीम में भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारा मेडिकल स्टाफ रिचर्ड्सन के गले में संक्रमण का उपचार कर रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार रिचर्ड्सन को टीम के अन्य खिलाड़ियों से दूर रखना होगा। रिचर्ड्सन पिछले 14 दिन के दौरान विदेश यात्रा पर भी गए थे।
 
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के तीनों मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। रिचर्ड्सन की जगह फिलहाल सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी