बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केरल सरकार का बड़ा फैसला, 8 जून से होगा Antibody test

शनिवार, 6 जून 2020 (15:06 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने वायरस के सामुदायिक प्रसार का पता लगाने के लिए सोमवार से एंटीबॉडी टेस्ट कराने का फैसला किया है। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 111 मामलों का पता चला था, जो किसी 1 दिन का सर्वाधिक स्तर है। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया।
 
ALSO READ: कोरोना काल में भड़के सीएम केजरीवाल, प्राइवेट अस्पतालों को चेताया
विजयन ने कहा कि राज्य में वायरस का सामुदायिक प्रसार हुआ है या नहीं, इसकी जांच के लिए एंटीबॉडी परीक्षण बड़े पैमाने पर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 3 दिनों में और 40,000 किट आने की उम्मीद है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजन खोबरागड़े ने कहा कि ये परीक्षण 8 जून से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि यह एक वैज्ञानिक आधार पर की गई निगरानी है।
 
राज्य को आईसीएमआर के माध्यम से 14,000 किट मिली हैं और इनमें से 10,000 किट विभिन्न जिलों को दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि केरल में शनिवार तक 1,699 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 712 ठीक हो चुके हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी