कोरोना से जंग, किम जोंग ने पुतिन को लिखा पत्र

शनिवार, 9 मई 2020 (12:40 IST)
सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को द्वितीय विश्व युद्ध में गठबंधन सेना की जीत की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उन्हें पत्र भेजा और कोरोना वायरस से लड़ने में रूस की सफलता की कामना की है।

प्योंगयांग की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ की शनिवार को आई इस खबर से एक दिन पहले उसने बताया था कि किम ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण में लाने में सफलता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक निजी संदेश भेजा है।

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने पड़ोसियों खासतौर से चीन तक कूटनीतिक पहुंच बनाने का अभियान तेज कर सकता है क्योंकि उसे आर्थिक मदद की आवश्यकता है।

केसीएनए ने कहा कि किम ने रूस के राष्ट्रपति और उसके लोगों को भेजे शुभकामना संदेश में कहा कि वे युद्ध में जीत की परम्परा को आगे ले जाते हुए शक्तिशाली रूस के निर्माण और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की कोशिशों में सफल हों। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी