LockDown के ऐलान के बाद PM मोदी का ट्‍वीट, घबराएं नहीं, गैर जरूरी सामानों की खरीदारी से बचें

मंगलवार, 24 मार्च 2020 (21:36 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात पूरे देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने का ऐलान किया। यह लॉकडाउन आज रात 12 बजे से प्रभावी होगा।
 
प्रधानमंत्री ने संबोधन के बाद ट्‍वीट में कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्‍वीट में कहा कि मेरे साथी नागरिकों, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगी। गैर जरूरी सामानों की खरीददारी न करें।
 
केंद्र और राज्य सरकारें इसे सुनिश्चित करने के लिए तालमेल-बिठाकर काम करेंगी। हम साथ मिलकर COVID-19 से लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी