बेंगलुरु। कर्नाटक में 7 जून को समाप्त होने वाले लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया गया, जबकि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को 500 करोड़ रुपए के दूसरे राहत पैकेज की घोषणा की। राहत उन वर्गों के लिए है, जो पिछले 1250 करोड़ रुपए के पैकेज में छूट गए थे।
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 14 जून तक करने की घोषणा की। येदियुरप्पा ने कहा, कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमने पहले 24 मई से 7 जून तक कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी। हालांकि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन बीमारी का प्रसार अभी भी जारी है।
500 करोड़ रुपए के दूसरे कोविड राहत पैकेज में शिक्षकों, 'आशा' और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मछुआरों, फिल्म उद्योग के कर्मियों, मंदिर के पुजारियों, मस्जिदों में मुअज्जिन और पावरलूम कर्मियों को सहायता दी जाएगी।