मध्यप्रदेश में एक और भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, अब तक 3 विधायक संक्रमण की चपेट में

विकास सिंह
सोमवार, 29 जून 2020 (11:22 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक और भाजपा विधायक कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। रीवा के सिरमौर से युवा भाजपा विधायक की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाजपा विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि रीवा सीएमएचओ ने कर दी है।

बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक राज्यसभा चुनाव के दौरान उन भाजपा विधायक के संपर्क में आए थे जो वोटिंग के दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान भाजपा विधायकों के एक साथ बैठे जाने की भी खबर है। 
 
साथी विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भाजपा विधायक ने खुद को रीवा में अपने घर में आइसोलेट कर लिया था। इसके साथ मध्यप्रदेश में अब तक तीन वर्तमान विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिनमें दो भाजपा विधायक और एक कांग्रेस विधायक शामिल है। 
 
राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने वाले भाजपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के तुरंत बाद पार्टी के 5 विधायकों ने भोपाल के जेपी अस्पताल में कोविड-19 की जांच कराई थी जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख