भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 11708 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,49,114 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 84 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,244 हो गई है।
यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1753 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1576, ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 795 नए मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,49,114 संक्रमितों में से अब तक 5,47,447 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 95,423 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 4815 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान पैकेज की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर उनको वर्तमान में उपचार के लिए निजी अस्पतालों की दरों के समकक्ष लाया गया है। इसमें विशेष जांचों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई आदि की अधिकतम सीमा जो पूर्व में 5,000 रुपए प्रति परिवार प्रतिवर्ष थी, इसे संशोधित कर वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के उपचार हेतु भर्ती कार्डधारियों के लिए 5,000 रुपए प्रति कार्डधारी कर दिया गया है।(भाषा)