मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 68 हजार 756 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 847 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के 28 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह आंकड़ों को देखकर लगता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं।
खबरों के अनुसार, राजधानी भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 151 मरीज मिले हैं, जबकि 4 जिले बड़वानी, भिंड, मुरैना एवं बुरहानपुर में कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 17 हजार 673 मरीज ठीक हो चुके हैं।