भोपाल। कोरोना को लेकर किए गए देशव्यापी 40 दिन लंबे लॉकडाउन के खत्म होने में अब सिर्फ 5 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में अब यह सवाल चर्चा के केंद्र में आ गया हैं कि 3 मई के बाद क्या होगा। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।
पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉफ्रेंसिंग के बाद भी लॉकडाउन को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा कि बैठक में अधिकतर मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में दिखाई दिए तो कुछ इसके विरोध में भी रहे। बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को जारी रखने के पक्ष में रहे।
राज्य तैयार करें अपना मॉडल - वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से 3 मई के बाद लॉकडाउन के लिए अपना अपना मॉडल तैयार करने को कहा है। वीडियो कांफ्रेसिंग में पीएम मोदी ने हर राज्य को लॉकडाउन के लिए अपनी अपनी नीतियां को बनाने के साथ कोरोना से प्रभावित इलाकों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की बात भी कही।
मध्यप्रदेश में लॉकडाउन का संभावित मॉडल - कोरोना संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में 3 मई के बाद भी हॉटस्पॉट वाले जिले टोटल लॉकडाउन में ही रहेंगे। इसके संकेत पिछले दिनों खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दे चुके है। पीएम मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को 3 मई के बाद की तैयारियों और आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने 3 मई बाद प्रदेश में कोरोना को काबू में करने के लिए एक ऐसा मॉडल बनाने के निर्देश दिए है जिससे संक्रमण से बचने के साथ आर्थिक गतिविधियां भी शुरु हो सके।
3 मई के बाद जिलों में लॉकडाउन का संभावित प्लान
9 जिलों में जारी रहेगा लॉकडाउन !- इंदौर, भोपाल, खरगौन, उज्जैन, जबलपुर, धार, खंडवा, रायसेन, होशंगाबाद