Delhi-Maharashtra में कोरोना का विस्फोट, सामने आए 1400 से ज्यादा नए केस, महाराष्ट्र में 3 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (21:59 IST)
नई दिल्ली/ मुंबई। Delhi-Maharashtra update : देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्‍तार थम नहीं रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गुरुवार को भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में करोना के 803 नए मामले सामने आए। इस दौरान 3 मरीजों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो गई।

बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई थी और 569 नए केस दर्ज किए गए थे। राज्य में अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,454 हो गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 606 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। कोरोना से 340 ठीक हुए और एक मौत (मृत्यु का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है) की मौत हुई है।
ALSO READ: Covid-19 : कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सामने डराने वाली रिसर्च, क्यों बेअसर हो रही है वैक्सीन?
राजस्थान में 100 मरीज : राजस्थान में गुरुवार को और 100 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं इस घातक वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई।
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्‍य में 100 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसमें राजधानी जयपुर में 21, राजसमंद में 13, जोधपुर में 10, बीकानेर में नौ, अलवर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर में 7-7, पाली में छह संक्रमित मरीज शामिल हैं। इस घातक संक्रमण से बारां और कोटा में 1-1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में 294 संक्रमित उपचाराधीन हैं। Edited By : Sudhir Sharma
अगला लेख