डॉक्टर ने मास्क पहनकर क्लीनिक में आने के लिए कहा, नाराज युवक ने हवा में चलाई गोलियां

शुक्रवार, 28 मई 2021 (08:05 IST)
नोएडा। कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क पहन कर क्लीनिक में प्रवेश के लिए कहने पर ग्रेटर नोएडा में दो लोगों ने एक डॉक्टर और उसके कर्मचारी के साथ बदसलूकी की और हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडे ने बताया कि यह घटना जारछा थाना अंतर्गत इलाके में गुरुवार सुबह हुई। फूलपुर गांव का निवासी परमीत डॉक्टर से दिखाने के लिए आया था और मास्क लगाने के लिए कहने पर उसने बदसलूकी की। इस पर स्टॉफ ने उसे क्लिनिक से बाहर कर दिया। 
 
आरोप है कि एक घंटे के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ क्लीनिक पहुंचा। आरोपी स्टॉफ गाली गलौज करते हुए बोला कि मुझे पहचान लो, आगे से ध्यान रखना नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद उसने क्लीनिक के बाहर हवाई फायरिंग की और फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। परमीत फरार है और उसके दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी