यूपी के चिकित्सा शिक्षामंत्री बोले, Covid मरीजों के इलाज के साथ अन्य गंभीर मरीजों को भी हो इलाज

अवनीश कुमार

शुक्रवार, 29 मई 2020 (13:51 IST)
लखनऊ (यूपी)। कानपुर में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षामंत्री सुरेश खन्ना ने हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। बताते चलें कि शुक्रवार को मंत्री सुरेश खन्ना हैलट अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस दौरान हैलट अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
ALSO READ: टीके के विकास और दवाओं के परीक्षण के लिए सीसीएमबी में कोरोना वायरस कल्चर
इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना पीपीई किट और फेस शील्ड पहनकर कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण किया और इमरजेंसी में उन्होंने 6 मरीजों से बात कर उनका हालचाल पूछा और अधिकारयों से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश भी दिए।
 
दिशा-निर्देश देते हुए मंत्री खन्ना ने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के साथ-साथ अन्य गंभीर मरीजों को भी प्रॉपर इलाज मिले जिसमें चाहे वो हृदयरोग, ट्रामा, कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज हों, उन्हें भी बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत-सी व्यवस्थाएं की हैं। कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है। कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाए, इसके लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है।
ALSO READ: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले
उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहें। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि उत्तरप्रदेश में 77 हजार बेड की व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस बात की कोशिश है कि बारिश में मरीज ना बढ़े, इसको रोकने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है। लेकिन अगर बारिश में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उनके इलाज की व्यवस्था कर ली गई है।
 
उन्होंने नॉन कोविड रोगियों की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सारे मर्ज के गंभीर रोगियों को इलाज मिलेगा। बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों को पहले होल्डिंग एरिया में रखा जाता है, इसके बाद अगर वे कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाता है।
 
पत्रकारों से बातचीत करने के बाद खन्ना ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए और फिर वे कानपुर से झांसी के लिए रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान मंत्री सुरेश खन्ना के साथ मंडलायुक्त सुधीर एम. बोबडे, जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य समेत अन्य संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी