लॉकडाउन की यादें, एम्बुलेंस के सायरन की आवाज से ही लोग सहम जाते थे
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (08:25 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के लिए 24 मार्च 2020 को यानी आज से ठीक 2 साल पहले देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। 22 मार्च 2020 को 14 घंटे के 'जनता कर्फ्यू' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था।
जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उस वक्त देश में कोरोनावायरस के कुल 536 मामले थे। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि 'किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।'
लॉकडाउन के समय एम्बुलेंस के सायरन की आवाज से ही लोग सहम जाते थे। जिस इलाके में एम्बुलेंस घुसती थी, वहां के लोग घर के खिडकी-दरवाजे भी बंद कर देते थे। कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को अस्पताल तक लेकर आते थे।