क्या Covid Vaccine से कोरोना संक्रमण और साइड इफेक्ट का है खतरा? जानें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का जवाब
गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (23:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से कोई व्यक्ति कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं हो जाता है।
डॉ. हर्षवर्धन ने आज सिलसिलेवार कई ट्वीट करके कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हो जाता है। कोरोना का टीका लेने के बाद आए हल्के बुखार को कोरोनावायरस का लक्षण नहीं समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने पर कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार, इंजेक्शन लेने की जगह पर दर्द और शरीर में दर्द हो सकता है। यह कुछ अन्य टीकों के लेने के बाद होने वाले सामान्य लक्षण हैं। ये सभी समस्याएं कुछ समय बाद खुद ही खत्म हो जाती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने फिर दोहराया कि लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें कि कोरोना वैक्सीन लेने से पुरुषों और स्त्रियों में बांझपन की समस्या हो जाती है।(वार्ता)