जल्द आएगी Coronavirus Vaccine, Moderna कंपनी ने बताई कितनी होगी टीके की कीमत

रविवार, 22 नवंबर 2020 (20:46 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) के कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए तैयार की जा रही प्रति टीके की कीमत 25 से 37 डॉलर (1800 से लेकर 2700 रुपए) के बीच होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) स्टीफेन बैन्सेल ने रविवार को जर्मन वेल्ट एम सोनमग अखबार को बताया कि वह यूरोपीय संघ के टीके की आपूर्ति के समझौते के करीब है।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने चलाया जागरूकता अभियान, मुफ्त में बांटे मास्क
बैन्सेल के अनुसार महामारी की गंभीरता को देखते हुए कोविड-19 मरीजों के लिए यह टीके का उचित मूल्य है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति की मात्रा के आधार पर प्रति खुराक कीमत अलग-अलग होगी।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी को इस वर्ष के अंत तक टीके की 2 करोड़ खुराक का उत्पादन करने की उम्मीद है और यूरोप को इस वर्ष तक यह ‘कम मात्रा’ में यूरोप के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के भीतर यूरोपीय संघ के साथ इसको लेकर समझौता होने की उम्मीद है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में फिर लग सकता है Lockdown, डिप्टी CM अजित पवार ने कही बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कंपनी ने कोविड के तीसरे चरण के टीके को 94.5 प्रतिशत कारगर बताया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी