Corona Vaccination : देश में 12-14 आयु वर्ग के 1 करोड़ से ज्‍यादा बच्चों को मिली वैक्‍सीन की पहली खुराक

Webdunia
शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (19:27 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था। इन्हें कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है, जिसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती हैं। देश में पिछले साल एक मार्च तक 12 और 13 साल के बच्चों की संख्या 4.7 करोड़ थी।

मांडविया ने ट्वीट किया, 12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा योद्धाओं को बधाई। इस गति को जारी रखें! देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 182.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख