इसके बाद उन्होंने कहा कि इन पुरुषों और महिलाओं ने जो बलिदान दिए, उसे कभी भूलना नहीं चाहिए, कभी भी नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे बाहर आकर अच्छा लग रहा है। उनके पार्क में मौजूद होने की जानकारी लोगों को नहीं थी, क्योंकि इस संबंध में उन्होंने कोई सूचना नहीं दी थी।
हालांकि इस स्तर पर भी सार्वजनिक तौर पर बाहर निकलना राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अभियान कोरोना वायरस संकट की वजह से पहले ही थम-सा गया है। बिडेन का अब बाहर आना इस ओर इशारा है कि वे चुनाव में बाकी बचे करीब 5 महीने सिर्फ घर पर बैठकर नहीं गुजारेंगे। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंचने जा रहा है। (भाषा)