अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है जबकि बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए है जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है। कुल मृतकों में से 92 मरीज 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के थे, जो कुल मृतकों का 52 प्रतिशत से अधिक है।
बुधवार को जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उनमें से 47 मरीजों (26.71 प्रतिशत) की उम्र 50-59 के बीच और 37 मरीजों (21.02 प्रतिशत) की उम्र 50 वर्ष से कम थी। 534 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है। (भाषा)