राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 12 नगर निगमों में अब अब 18 से 44 साल के आयु वालों वैक्सीनेशन ऑनलाइन बुकिंग से ही हो सकेगा।
वहीं ऑनलाइन बुकिंग कर स्लॉट बुक कराने वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंचने पर वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए ऑनसाइट बुकिंग शाम चार बजे के बाद की जाएगी। ऑनसाइट बुकिंग करने वालों की संख्या बीस फीसदी से अधिक नहीं होगी। इसके साथ अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन ऑनलाइन बुकिंग के ही माध्यम से होगा।
वहीं नए आदेश के मुताबिक जिला मुख्यालय को छोड़कर प्रदेश के सभी ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीनेशन ऑनसाइट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा। ऑनसाइट बुकिंग वाले टीकाकरण केंद्रों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन हो सके। वहीं सभी सरकारी दफ्तरों में होने वाले वैक्सीनेशन में 18 से 44 साल के आयु वर्ग वाले अधिकारियों कर्मचारियों और उनके परिवार की अनुमति होगी इन कार्य अधिकारी कर्मचारी के परिवार के सदस्यों का किया जा सकेगा।