जम्मू। सेना ने शनिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अग्रिम इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। सेना ने कहा कि उत्तरी कमान छुट्टी से लौटने वाले और अस्थायी ड्यूटी पर तैनात जवानों को पृथक रखने समेत सभी ऐहतियाती कदम उठा रही है।