कोरोना से उबर चुके नोएडा के पुलिसकर्मी प्लाज्मा दान करेंगे

मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (16:36 IST)
नोएडा। कोरोनावायरस से जंग जीतकर लौटे नोएडा के पुलिसकर्मी संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा देंगे। अपर पुलिस उपायुक्त (नोडल अधिकारी कोविड-19) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में 50 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
ALSO READ: बड़ी खबर, गुजरात में 2 विधायक कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मंत्री वेंटिलेटर पर
उन्होंने बताया कि इनमें 30 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आए हैं, जबकि 19 पुलिसकर्मियों का उपचार जनपद के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।
 
अग्रवाल ने बताया कि ठीक होकर आए 30 पुलिसकर्मियों में से एक थानाध्यक्ष सहित दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने इच्छा जाहिर की है कि वे कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा देंगे।

उन्होंने बताया कि नियमानुसार कोविड-19 से ठीक होने के 28 दिन बाद ही मरीज अपना प्लाज्मा दान कर कर सकता है। जो पुलिसकर्मी अभी अस्पताल से घर आए हैं, उनका 28 दिन पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उबर चुके कई पुलिसकर्मी प्लाज्मा देने को लेकर उत्साहित हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी