देश की आधिकारिक संवाद समिति 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने बताया कि किम ने सत्तारूढ़ पार्टी की गुरुवार को हुई बैठक में काएसोंग से लॉकडाउन हटाने की घोषणा की, लेकिन उन्होंने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तर कोरिया अपनी सीमाओं को बंद रखेगा और उन्होंने अन्य देशों से किसी भी प्रकार की मदद लेने से इंकार कर दिया। उत्तर कोरिया ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए आक्रामक रुख अपनाया है।
केसीएनए ने बताया कि किम ने आर्थिक मामलों में कैबिनेट के प्रदर्शन के आकलन के बाद किम जाए रियोंग को हटाकर किम टोक हुन को कैबिनेट प्रीमियर नियुक्त किया। केसीएनए ने बताया कि किम ने बैठक में कहा कि 3 सप्ताह बाद यह स्पष्ट है कि काएसोंग में संक्रमण संबंधी स्थिति स्थिर है। उन्होंने लॉकडाउन में सहयोग करने के लिए काएसोंग निवासियों का आभार व्यक्त किया। उत्तर कोरिया में जुलाई में एक व्यक्ति के संक्रमित होने के संदेह बाद किम ने काएसोंग में पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए थे।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कहा था कि संदिग्ध मरीज उत्तर कोरिया का रहने वाला है, जो पहले दक्षिण कोरिया चला गया था और फिर काएसोंग लौट आया था। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह व्यक्ति दक्षिण कोरिया में संक्रमित नहीं पाया गया था। बाद में उत्तर कोरिया ने कहा था कि उस व्यक्ति की जांच के परिणाम बेनतीजा निकले हैं और वह संक्रमणमुक्त है। (भाषा)