Health Ministry: ‘ऑक्सीजन’ की कमी से नहीं हुई एक भी मरीज़ की ‘मौत’

मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (18:35 IST)
कोरोना काल में ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर देशभर में हाहाकर रहा, समाचार चैनलों में ऑक्‍सीजन की कमी की कई खबरें देखने को मिली, लेकिन अब हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री की तरफ से बयान आया है कि देश में ऑक्‍सीजन की कमी की वजह से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है।

उन्‍होंने कहा कि किसी भी राज्य या फिर केन्द्र शासित प्रदेश ने यह नहीं बताया कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है। ये बयान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में मंगलवार को दिया गया।

राज्यसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि गया कि स्वासथ्य राज्य सरकार का विषय है। सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की तरफ से कोरोना केस और मौत के आंकड़े नियमित तौर पर विस्तृत गाइडलाइन्स के अनुसार मुहैया कराए जाते हैं।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचाई थी, कई लोगों की जान इस वायरस की वजह से चली गई थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी