गुजरात हाईकोर्ट का रेमडेसिविर वितरण अभियान को लेकर रुपाणी सरकार को नोटिस

Webdunia
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (23:11 IST)
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजय रुपाणी सरकार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद और इसके वितरण के संबंध में मंगलवार को नोटिस जारी किए।रेमडेसिविर इंजेक्शन संक्रमण के उपचार में काम आता है। दरअसल राज्य भाजपा ने पार्टी के सूरत कार्यालय से इंजेक्शन की 5 हजार शीशियां नि:शुल्क बांटने का अभियान 10 अप्रैल से शुरू किया था।

ALSO READ: MP में रेमडेसिविर की किल्लत और कालाबाजारी के बीच हाईकोर्ट सख्त, 1 घंटे में इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आदेश
 
विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने इस संबंध में याचिका दाखिल कीजिसे न्यायाधीश सोनिया गोकानी और न्यायमूर्ति वैभव नानावटी की पीठ ने स्वीकार करते हुए सूरत से भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और जिलाधिकारी को भी नोटिस जारी किए। उच्च न्यायालय ने खाद्य एवं औषधि आयुक्त को पीठ को यह सूचित करने को कहा कि धानाणी की 14 अप्रैल को दाखिल याचिका पर क्या कार्रवाई की गई?


धानाणी ने पाटिल के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अपनी याचिका में कहा था कि सत्तारूढ़ दल ने दवा अवैध रूप से खरीदी है और इसका भंडारण किया है और उसके पास ऐसा करने का लाइसेंस नहीं है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख