दक्षिण कोरिया में Corona संक्रमित 10 हजार के पार, 200 की मौत

बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (15:13 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 53 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमितों का आंकड़ा 10384 हो गया है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों से करीब 50 के आंकड़े के साथ संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा 47-47 रहा है। नए मामलों में से 14 विदेशों से आए लोगों के हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है। इसके अलावा कोरोना की चपेट में आने वाले 82 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 6776 लोग ठीक हो चुके हैं। पहले 31 मामलों को छोड़कर संक्रमण के बाकी मामले 19 फरवरी के बाद के हैं।

देशभर में चार स्तरीय वायरस अलर्ट को सर्वोच्‍च रेड स्तर तक बढ़ा दिया गया है। गत तीन जनवरी से अब तक 4 लाख 86 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 457761 लोगों में वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी