Covid 19: भारत में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार, सक्रिय मामलों में आई कमी

Webdunia
मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (11:44 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 84 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गई तथा इस दौरान संक्रमण के लगभग 70 हजार मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त हुए लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में करीब 15 हजार की कमी हुई।
ALSO READ: हवा में कितनी देर रहता है कोरोनावायरस, CCMB ने शुरू की रिसर्च
51 लाख से अधिक कोरोनामुक्त : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 84,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51,01,398 हो गई है। संक्रमण के 70,589 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 61,45,292 हो गई तथा इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 15,064 की कमी आई है और अब यह 9,47,576 रह गई है।
 
776 मरीजों की मौत : पिछले 24 घंटे के दौरान 776 मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 96,318 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 15.42 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.57 फीसदी रह गए हैं जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 83.01 प्रतिशत हो गई है।
ALSO READ: कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम के CEO ने सरकार से पूछा- क्या आपके पास हैं 80,000 करोड़?
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटे: कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8,191 कम होकर 2,65,455 रह गए हैं जबकि 180 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,751 हो गई है। इस दौरान 19,932 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,49,947 हो गई।
 
कर्नाटक में मरीजों की संख्या में कमी : दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 676 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,04,067 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,641 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,69,750 लोग स्वस्थ हुए हैं। 
 
आंध्रप्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1760 कम होने से सक्रिय मामले 63,116 रह गए। राज्य में अब तक 5,745 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 6,12,300 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख